पिंकी राजपुरोहित की एफबी पोस्ट-
कुछ फैसले बहुत ही भावनात्मक और कठिन होते हैं। उन्हीं में एक एबीपी को अलविदा कहने का है। #ABPNews के साथ 7 साल का सफर यहीं तक। इन 7 सालों में बहुत कुछ सीखने को मिला।
कश्मीर से कन्याकुमारी और गुजरात से अरुणाचल तक कई बड़ी खबरों को कवर करने का मौका मिला। यह यादगार सफ़र आपके साथ और स्नेह के बिना मुमकिन नहीं होता। आप सभी का बहुत शुक्रिया।
आगे के सफर का ऐलान जल्द। अपना साथ और स्नेह बनाएं रखें।
पिंकी राजपुरोहित बेंगलोर में प्रिंसिपल कॉरेस्पोंडेंट के रूप में पदस्थ हैं.