शीतल पी सिंह-
“17.08.2021 को मैंने माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मेरे और बाक़ी महिला खिलाड़ियों के साथ बार-बार होने वाले यौन, भावनात्मक, शारीरिक शोषण के बारे में बताया, जिसके लिए माननीय प्रधान मंत्री ने मुझे आश्वस्त किया कि ऐसी शिकायतों को खेल मंत्रालय द्वारा देखा जाएगा और मुझे जल्द ही खेल मंत्रालय से फोन आएगा”!
विनेश फोगाट की FIR का अंश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, आपको तो 2021 से ही सब मालूम था. फिर बृजभूषण सिंह को संरक्षण क्यों दे रहे हैं? आख़िर क्यों?