बाराबंकी से सूचना है कि रिटायर्ड दारोगा की बेटी के इंसाफ की राह में एक पत्रकार ही रोड़ा बना हुआ है. रिटायर्ड दारोगा की बेटी को दहेज के लिए प्रताड़ित करने के मामले में बाराबंकी पुलिस जब भी कार्रवाई करने जाती है तो एक टीवी रिपोर्टर कामरान अल्वी अड़ंगा लगाने का काम करता है।
शनिवार शाम को भी मामले की आईओ अनीता तिवारी जब आरोपी पति के भाई सफान को गिरफ्तार करने पहुंचीं तो कामरान अल्वी ने पुलिसिया कार्रवाई में बाधा पहुंचाने का भरसक प्रयास किया। आरोपी पति का भाई सफान गिरफ्तारी के समय भी कामरान अल्वी के साथ ही गाड़ी में था।
इन दोनों के साथ यूपी पुलिस का एक दरोगा भी उसी गाड़ी में बैठा था। दरअसल पीड़ित परिवार का आरोप है कि इन लोगों ने आरोपी परिवार को बचाने का ठेका लिया हुआ है।
देखें वीडियो….
भड़ास को मिले एक मेल पर आधारित.
पढ़ें कामरान अल्वी का वर्जन…
Comments on “क्या ये पत्रकार रोड़ा अटका रहा है पुलिस के काम में… देखें वीडियो…”
यह पत्रकार समाचार प्लस का है. काफी बदनाम है यह. लखनऊ में बैठे इसके आका इसको पूरी तरह से संरक्षण देते हैं. हले भी कई बार यह विवादों में रह चुका है.
अमित वर्मा बिना किसी साक्ष्य के किसी पर उंगली उठाना आपकी निचले स्तर की मानसिकता को दर्शाता है…
कहीं आप हमारे जिले में इस तरह पत्रकारों से बर्ताव करते तो 2 घन्टे में एहसास हो जाता …
ये पत्रकार बाराबंकी का ईमानदार पत्रकार है ये चाटूकारिता नही करता है बहुत लोकप्रिय है