
प्रभात खबर ग्रुप स्तर पर प्रोत्साहन योजना के तहत बेस्ट कॉपी एडिटिंग का पुरस्कार भागलपुर यूनिट के डेस्क के वरीय साथी श्री अरविंद वशिष्ठ जी को मिला है.
जिस रिपोर्ट का चयन हुआ है, वह रिपोर्ट खगड़िया जिले स्थित गोगरी के रिपोर्टर श्री रणवीर झा जी की है. ऐसे में इस बार अरविंद जी व रणवीर जी का संयुक्त रूप से इस पुरस्कार के लिए चयन हुआ है.
अरविंद जी व रणवीर जी को बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं…..खास तौर से अरविंद जी को, जो लगातार दूसरी बार प्रभात खबर ग्रुप में अपनी जगह बना पाये हैं.
यह पूरे भागलपुर यूनिट के लिए गौरव की बात है.
प्रभात खबर के प्रधान संपादक आशुतोष चतुर्वेदी द्वारा जारी मेल का अंश.