Connect with us

Hi, what are you looking for?

प्रिंट

प्रचार पाने का मौका नहीं चूके नरेन्द्र मोदी, अमर उजाला ने दिया भरपूर साथ

टाटा की परियोजना के बहाने कांग्रेस की आलोचना और उसका भी प्रचार  

संजय कुमार सिंह

अखबारों में जो खबरें होती हैं या नहीं होती हैं उनपर तो रोज लिखता हूं आज अमर उजाला की लीड दिलचस्प है। यह खबर दूसरे अखबारों में भी है लेकिन अमर उजाला की बात अलग है। किसी भी अखबार ने इसे लीड नहीं बनाया है और वैसा प्रचार वाला शीर्षक नहीं दिया है जो अमर उजाला में है। अंग्रेजी अखबारों में यह खबर वैसे तो नहीं ही छपी है जैसे अमर उजाला में है। यह खबर पहले पन्ने पर हिन्दी के मेरे दूसरे अखबार, नवोदय टाइम्स में है। यहां इसका शीर्षक है, “सवा लाख करोड़ तीन सेमीकंडक्टर परियोजनाओं का तोहफा दिया देश को”। अमर उजाला का शीर्षक है, “भारत में बनी सेमीकंडक्टर चिप का जल्द इस्तेमाल करेगा विश्व : मोदी।” यहां इस खबर का उपशीर्षक है, “पीएम ने तीन सेमीकंडक्टर चिप संयत्रों का किया शिलान्यास”। इस खबर की खासियत यही है कि यह दूसरे अखबारों में भी पहले पन्ने पर है जबकि एक कारखाने के शिलान्यास की साधारण खबर है। उत्पादन शुरू करके बाजार में आने में अभी समय लगेगा।  

Advertisement. Scroll to continue reading.

शीर्षक से आप समझ गये होंगे कि यह सरकार का प्रचार है और सरकारी झूठ नहीं है बल्कि नवोदय टाइम्स ने तीन कॉलम में, सवा लाख करोड़ से देश को तोहफा दिया जैसी गलतबयानी की है। यह तोहफा नहीं है। वैसे तो शीर्षक में नहीं लिखा है कि तोहफा किसने दिया पर प्रधानमंत्री की फोटो लगी है, बुलेट प्वाइंट है, “अनुसंधान से युवाओं को सबसे फायदा : मोदी”। तो कोई भी मोदी या सरकार या भाजपा ही समझेगा जबकि यह खबर टाटा की परियोजना के वर्चुअल उद्घाटन की है। कल के अखबारों में पहले पन्ने पर इसका विज्ञापन भी था। यह दिलचस्प है कि अमर उजाला में अंग्रेजी का वह विज्ञापन नहीं था और अंग्रेजी के जिन अखबारों में यह विज्ञापन था उनमें आज इसकी खबर पहले पन्ने पर नहीं है। जो भी हो, खबर यह है कि टाटा समूह या टाटा इलेक्ट्रॉनिक्स ने भारत में चिप बनाने का काम शुरू किया है और इससे सबंधित प्लांट का कल शिलान्यास था। अभी फैक्ट्री, उत्पादन, बाजार और प्रचार दूर है।

अंग्रेजी के अखबारों में कल छपे विज्ञापन के अनुसार देश की सेमी कंडक्टर यात्रा में यह एक महत्वपूर्ण यात्रा है। यह भारत में दुनिया भर के लिए निर्माण करने की बात भी कहता है। विज्ञापन में यह भी कहा गया था कि इससे एक सेमी कंडक्टर राष्ट्र के भारत के माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के विजन को मजबूत किया जा रहा है। विज्ञापन में कल ही दी गई सूचना के अनुसार शिलान्यास श्री नरेन्द्र मोदी जानी-मानी हस्तियों – श्री अश्विनी वैष्णव, श्री भूपेन्द्र पटेल, श्री हिमंत बिस्व सरमा और श्री राजीव चंद्रशेखर की उपस्थिति में होगा। विज्ञापन में यह भी लिखा था कि प्रधानमंत्री वर्चुअल शिलान्यास करेंगे और यह सेमीकंडक्टर फैब (फैब्रिकेशन) प्लांट होगा। जो गुजरात के धोलेरा में बन रहा है। देश में पहले देसी सेमीकंडक्टर असेम्बली और टेस्ट या परीक्षण इकाई गुजरात के साणंद के साथ जगीरोड, मोरीगांव, असम में बन रही है और टाटा समूह ने इसके उद्घाटन के लिए भी प्रधानमंत्री का स्वागत किया था।

Advertisement. Scroll to continue reading.

इसके बावजूद उद्घाटन के बाद अमर उजाला ने खबर ऐसे छापी है जैसे सरकार ने कुछ बहुत बड़ा काम कर दिया है और यह उसी की खबर हो। दूसरे अखबारों में भी यह पहले पन्ने पर है तो जाहिर है इसे छपवाने के लिए जोर लगाया गया होगा और कैसी खबरों के लिए ऐसा करना पड़ता है। खबर के रूप में आप इसका महत्व समझ सकते हैं और इसीलिए कल विज्ञापन छपवाया गया होगा। आज अमर उजाला में धोलेरा (गुजरात) डेटलाइन से अंत में एजेंसी की खबर बताने के लिए पूर्ण विराम के बाद लिखे अंतिम शब्द एजेंसी तक पूरी खबर में कहीं नहीं लिखा है कि यह टाटा का प्लांट या व्यवसाय है। खबर में सिर्फ यह लिखा है कि मुख्य समारोह धोलेरा में हुआ जहां अन्य लोगों के साथ टाटा संस के अध्यक्ष एन चंद्रशेरन भी मौजूद थे। जाहिर है, इससे लग रहा है कि प्रधानमंत्री ने भारत सरकार या गुजरात अथवा असम सरकार के प्लांट का शिलान्यास किया।

यही नहीं, इस मौके पर प्रधानमंत्री ने कहा और अमर उजाला ने जरूरी तथ्य बताये बिना लिखा है, पीएम मोदी ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा, पिछली सरकारें देश की क्षमता, प्राथमिकताओं और भविष्य की जरूरतों को समझने में विफल रहीं। उनकी इच्छा, शक्ति और प्रयासों की कमी के कारण ही भारत के सेमी कंडक्टर सपनों को वास्तविकता में नहीं बदला जा सका। …. हमारी सरकार देश को सेमीकंडक्टर विनिर्माण केंद्र बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। जब भारत प्रतिबद्ध होकर कोई वादा करता है तो उसे पूरा भी करता है। कहने की जरूरत नहीं है कि प्रधानमंत्री ने अभी ही सेमीकंडक्टर प्लांट लगाने का श्रेय ले लिया जबकि प्लांट टाटा का है। यह अमर उजाला के किसी स्थायी या अंशकालिक संवाददाता की रिपोर्ट नहीं है। एजेंसी की खबर है और जाहिर है, एजेंसी में भी प्रचारक प्लांट किये जा चुके हैं। उसकी कहानी अखबारों से अलग नहीं है। उनका पहले जो हाल था और अब जो है वह भी खबर है लेकिन वह सब फिर कभी। 

Advertisement. Scroll to continue reading.

इस कार्यक्रम से संबंधित कल छपे विज्ञापन में लिखा था कि कार्यक्रम का सीधा वेब प्रसारण पीएम इंडिया वेबकास्ट एनआईसी डॉट इन पर होगा। अगर प्रचार ही करना था तो किसी को देखकर लिखने के लिए कहा जा सकता था वह अखबार के अनुकूल होता और अखबार का एक्सक्लूसिव तो हो ही सकता था। लिखने वाले को सब कुछ पता होता तो उसकी खबर पढ़कर नहीं लगता कि प्लांट सरकारी है। वैसे भी, जिसका है उसका हवाला ही नहीं होना और प्रधानमंत्री का श्रेय ले-लेना सामान्य रिपोर्टिंग तो नहीं ही है। नवोदय टाइम्स में भी एजेंसी की ही खबर है और यह भी ऐसा ही है। इसकी विशेषता यह है कि इसमें निवेश की जाने वाली राशि का उल्लेख है।

चुनाव जीतने के लिए भाजपा ऐसे ही ‘प्रयास’ कर रही है। इसमें हेडलाइन मैनेजमेंट भी है और कुछ ढंग का नहीं है वह मेरे जैसे आलोचकों की राय हो भी तो उसकी कोई पूछ नहीं है। दूसरी ओर, कांग्रेस चुनाव जीतने के लिए जो कर रही है उसमें मीडिया का साथ नहीं मिलने के कारण भारत जोड़ो यात्रा के बाद अब भारत न्याय यात्रा भी खत्म होने पर है लेकिन अखबारों में उसे कोई महत्व नहीं मिला। संचार के आज के समय में कांग्रेस की योजनाएं आम आदमी तक नहीं पहुंच रही हैं तो यह विकास के दावे की पोल खोलता ही है। फिर भी और भाजपा के उम्मीदवारों के चयन, परेशानी और प्रतिक्रिया से लग रहा है कि वह हर सीट पर कितना ध्यान दे रही है और किस कारण से किसके जीतने की उम्मीद में किसके टिकट कट रहे हैं। अखबारों के लिए यह एक दिलचस्प विवरण हो सकता था। पर वह सब अखबारों में नहीं है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

आज के अखबारों में कांग्रेस की चुनावी तैयारियों और प्रचार पर एक खबर छापी है। द टेलीग्राफ ने लिखा है, जोखिम मुक्त 370 पार के लिए भाजपा ने पुराने चेहरे उतारे। भाजपा ने किसे टिकट दिया है उससे संबंधित खबर तो सभी अखबारों में है पर ऐसा शीर्षक दुर्लभ है। दूसरी ओर, कांग्रेस और राहुल गांधी की जो खबर आज पहले पन्ने पर कुछ अखबारों में है उनमें इंडियन एक्सप्रेस की खबर का शीर्षक है, कांग्रेस ने फिर से न्याय का वादा किया। गरीब महिलाओं के लिए एक लाख रुपये प्रतिवर्ष। इंडियन एक्सप्रेस में आज एक और खबर पहले पन्ने पर है जो दूसरे अखबारों में नहीं है। इस खबर का शीर्षक है, बढ़ती टैली, बढ़ता टर्नआउट : वोट देने के लिए बाहर आने वाली महिलाओं की संख्या तेजी से बढ़ रही है।

कांग्रेस की एक और खबर आज पहले पन्ने पर है। खबरों से बताया है कि कांग्रेस को आयकर मामले में हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली। अमर उजाला की खबर का शीर्षक है, 100 करोड़ रुपये के टैक्स वसूली नोटिस मामले में कांग्रेस को झटका। यहां आयकर विभाग का एक हालिया आदेश प्रासंगिक है और खबर के रूप में इसके साथ उसका भी उल्लेख होना चाहिये था। खबर कल की ही है और आज  सोशल मीडिया में भी चर्चा है हालांकि मैंने कल ही शेयर कर दिया था। इस खबर का शीर्षक है, वित्त मंत्रालय ने प्रधानमंत्री कार्यालय की सिफारिश पर टैक्स मामलों की सुनवाई बिना बारी के करने से संबंधित दिशा निर्देश जारी किये। इस खबर में ही लिखा था कि टैक्स विशेषज्ञों को डर है कि प्रधानमंत्री कार्यालय या पीएमओ या वीआईपी जैसा आदेश में लिखा है और पारिभाषित नहीं किया गया है, अपील प्राधिकरण को प्रभावित कर सकता है।

Advertisement. Scroll to continue reading.

यहां टाइम्स ऑफ इंडिया में छपे हाईकोर्ट के आदेश का अंश उल्लेखनीय है, (अनुवाद मेरा) कांग्रेस के खिलाफ टैक्स वसूली कार्रवाई पर आईटीएटी के आदेश के मामले में हस्तक्षेप करने से इनकार करते हुए दिल्ली हाईकोर्ट ने बुधवार को कहा, पार्टी की समस्या काफी हद तक उसकी अपनी बनाई हुई है।” हाईकोर्ट के आदेश, सरकारी दिशानिर्देश और कांग्रेस पार्टी से संबंधित आयकर का मामला तथा उससे संबंधित स्थितियां साफ बताती हैं कि नया दिशानिर्देश विरोधियों से सौदेबाजी करने के लिए एक और अधिकृत हथियार है। हो सकता है मैं गलत होऊं पर मुझे कोई कारण नहीं लगता है कि मैं गलत हो सकता हूं। आखिर जो चल रहा है वह अकेला नहीं है।  

Advertisement. Scroll to continue reading.
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement