नई दिल्ली। 13 साल से मीडिया की दुनिया में सक्रिय भूमिका निभाने वाले वरिष्ठ पत्रकार प्रमोद तिवारी ने अमर उजाला छोड़कर अब डिजिटल दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने न्यूज़ 18 के वेब पोर्टल से नई पारी की शुरुआत की है।
पर्सनल फाइनेंस और कारोबारी खबरों पर मज़बूत पकड़ रखने वाले प्रमोद तिवारी को डिप्टी न्यूज़ एडिटर बनाया गया है। उन्होंने दैनिक जागरण नोएडा से अपने करियर की शुरुआत की थी और अभी तक राजस्थान पत्रिका, हिंदुस्तान और अमर उजाला जैसे प्रतिष्ठित संस्थानों में काम कर चुके हैं।
One comment on “न्यूज़18 के साथ प्रमोद तिवारी ने रखा डिजिटल दुनिया में कदम, मिली ये जिम्मेदारी”
निश्चित रूप से ही मै हमेशा से ही आपका पाठक रहा हूं
निरंतर इस प्रकार की खबरे समाज को एक आईना दिखाने का कार्य करती आ रही है जिस से समाज और आस पड़ोस की जानकारी प्राप्त होती आ रही है।
धन्यवाद प्रमोद तिवारी जी।