पिछले 5 सालों से आजतक के नोएडा आफिस में काम कर रहे प्रवेंद्र विक्रम सिंह ने नई पारी की शुरुआत कर दी है.
प्रवेंद्र ने सहारा समय न्यूज चैनल ज्वाइन किया है. उन्हें ग्वालियर ब्यूरो चीफ के पद पर तैनाती दी गई है.
आजतक न्यूज चैनल से पहले प्रवेन्द्र विक्रम सिंह ईटीवी न्यूज़ में सेवारत रहे.
वे पहले भी 5 साल तक सहारा समय के हिस्से रह चुके हैं.
पारिवारिक परेशानियों के चलते प्रवेंद्र ने आज तक न्यूज चैनल नोएडा की नौकरी छोड़कर अपने गृह नगर ग्वालियर आने का फैसला किया.
One comment on “प्रवेंद्र विक्रम सिंह सहारा समय ग्वालियर के ब्यूरो चीफ बने”
सहारा समय चोर चैनल है कितने लोगो की नैया डूबा दी है सहारा ने उल्टा सहारा छीन लिया कई लोगो का अभी जो जुड़े है हो सकता है कि इनको भी सैलरी के लाले पड़ जायेंगे पहले पूरी सहारा की चोर अकाउंट्स टीम और विशेष कर मनोज मनु जैसे लोग और उनके असिस्टेन्ट सभी खुद ही बेचारे रिपोर्टेरो की महेनत का पैसा डकार कर खा चुके है जिसका पाप का भुगतान सहारा चैनल के मालिक ने किया जेल कोर्ट कचहरी में भुगत कर बाकी चोर भी इसी दुनिया मे भुगतेंगे