
प्रेस क्लब ऑफ इंडिया के चुनाव में मैनेजिंग कमेटी के प्रेसिडेंट के लिये वरिष्ठ पत्रकार प्रशांत टंडन उम्मीदवार हैं. प्रदीप श्रीवास्तव सेक्रेटरी जनरल, केवी प्रकाश जॉइंट सेक्रेटरी और ट्रेसरार के लिये राहिल चोपड़ा साथ में हैं.
प्रेस क्लब के सभी साथियों से प्रशांत टंडन ने समर्थन की अपील है. उनका आरोप है कि प्रेस क्लब ऑफ़ इंडिया को कुछ लोग पर्दे के पीछे से संचालित करते हैं और ये काकस ही हर साल अपना पैनल ऐन केन प्रकारेण जितवा कर क़ब्जा जमाये है।
देखें ये वीडियो