Connect with us

Hi, what are you looking for?

उत्तर प्रदेश

ग़ाज़ीपुर में प्रेस अंकित ओवी वैन में मिला 350 किग्रा गांजा! देखें तस्वीरें

प्रेस नोट- जनपद गाजीपुर
दिनाकं 16-07-2022

गाजीपुर पुलिस को मादक पदार्थो की तस्करी रोकने में मिली बड़ी सफलता! थाना गहमर पुलिस एस00जी0 टीम द्वारा फर्जी रुप से प्रेस आईडी के बोर्ड लगे वाहन से 02 अंतर्राज्यीय गांजा तस्करो को भारी मात्रा में (350 किलो ग्राम) गांजा अवैध असलहा संग गिरफ्तार किया गया

Advertisement. Scroll to continue reading.

श्रीमान् पुलिस अधीक्षक गाजीपुर द्वारा जनपद में नशीले तथा मादक पदार्थो की तस्करी पर रोकथाम हेतु चलाये गये अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण के कुशल निर्देशन में आज दिनांक 16.07.2022 को क्षेत्राधिकारी जमानियां के नेतृत्व में थाना गहमर पुलिस द्वारा बिहार बार्डर पर कर्मनाशा नदी पर चेंकिंग की जा रही थी कि एस0ओ0जी0 प्रभारी मय टीम द्वारा अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धर पकड़ हेतु कर्मनाशा नदी पर पहुँचे । पुलिस टीम द्वारा आपस में अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु वार्ता की जा रही थी कि जनपद बक्सर बिहार राज्य की तरफ से एक चार पहिया बन्द वाहन आती हुयी दिखाई दी जिस पर प्रेस का बोर्ड लगा हुआ था । अधिक संख्या में पुलिस बल को देखकर ड्राईवर द्वारा वाहन की रफ्तार बढ़ा दिया जिसको पुल पर आते ही बैंरियर लगाकर रोक लिया गया तथा पुलिस टीम चारों तरफ से घेरकर खड़ी हो गयी आवाज देने पर वाहन का गेट खोलकर 02 व्यक्ति बाहर आये जिन्हे पक़ड़ लिया गया तथा नाम पता पूछते हुए तलाशी ली गयी तो ड्राइवर ने अपना नाम मोकीबुल हुसैन पुत्र अजीमुद्दीन हुसैन निवासी नगर मार्ग पो0 हौंली थाना हौंली जिला बरपेटा असम राज्य बताया तथा उसके कमर से पैंट के सहारे 01 अवैध तमंचा रखा हुआ मिला । दूसरे ने अपना नाम महिदुल इस्लाम पुत्र अयूब अली निवासी नगरझार थाना हौंली जिला बरपेटा असम बताया । दोनो ब्यक्तियों को असम राज्य का होने पर व वाहन पर प्रेस लिखा होने के कारण पुलिस टीम को शंका हुयी तो वाहन की तलाशी की जाने लगी । तलाशी लेने पर वाहन के आगे ड्राइवर के केबिन के पास 01 मीडिया माईक जिस पर NEWS NORTH EAST लिखा हुआ मिला । जिसके उपरान्त वाहन के पिछले भाग की चेंकिग की गयी तो वाहन के अन्दर आयताकार काफी बंन्डल पड़े हुए मिले,जो टेप से रैंपर किये है । बंन्डलो को थोड़ा-थोड़ा काट के देखा गया तो गांजे की गंध आ रही थी,कुल 33 बंन्डल बरामद किया गया । अभियुक्तो की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना गहमर पर मु0अ0सं0- 185/2022 धारा 419/420/467/468/471 भादवि व 8/20 एनडीपीएस एक्ट तथा मु0अ0सं0- 186/2022 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया ।

पूछताछ का विवरण-
अभियुक्तो द्वारा पूछताछ में बताया गया कि यह गांजा हम लोग असम राज्य से लेकर आ रहे है जो रकीब डोमारी निवासी उदलपुरी जिला उदलपुरी द्वारा उपलब्ध कराया जाता है,तथा उ0प्र0 के विभिन्न जिलो में ऊंचे दामो पर सप्लाई किया जाता है । आज हम लोग इसको लेकर जनपद बलिया ले जा रहे है । गाड़ी व प्रेस आईडी,माइक के बारे में पूछताछ किया गया तो बताया कि यह गाड़ी हम लोगो को रकीब डोमारी ही उपलब्ध कराया था । हम लोग रास्ते भर चेंकिग के दौरान प्रेस बताकर निकल आते है ।

गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण –

Advertisement. Scroll to continue reading.
  1. मोकीबुल हुसैन पुत्र अजीमुद्दीन हुसैन नि0 नगर झार पोस्ट व थाना हउली जिला बरपेटा असम
  2. महीदुल इस्लाम पुत्र अयूब अली नि0 नगर झार पोस्ट व थाना हउली जिला बरपेटा असम ।
    बरामदगी का विवरण
    1.नाजायज गाँजा तस्करी करीब 350 किग्रा0
    2.फर्जी नम्बर प्लेट व प्रेस का लोगो लगा हुआ वाहन TATA – XENON
    3.फर्जी आईडी कार्ड प्रेस की एक अदद
    4.फर्जी रजिस्ट्रेशन वाहन का एक अदद
    5.एक अदद मीडिया माइक
    6.एक अदद नोकिया कीपैड मोबाइल फोन
    7.एक अदद तमंचा व दो अदद जिन्दा कारतूस 12 बोर ।
    गिरफ्तार करने वाली टीम
    1.निरीक्षक विश्वनाथ यादव अति निरीक्षक थाना गहमर गाजीपुर
    2.उ0नि0 रामआसरे राय प्रभारी स्वाट टीम गाजीपुर
    3.उ0नि0 त्रिवेणी प्रसाद तिवारी प्रभारी चौकी बारा थाना गहमर गाजीपुर
    4.उ0नि0 अश्वनी प्रताप सिंह थाना गहमर गाजीपुर
    5.हे0का0 अनिल कुमार पटेल थाना गहमर गाजीपुर
    6.हे0का0 सुजीत कुमार सिंह स्वाट टीम गाजीपुर
    7.का0 संजय कुमार स्वाट टीम गाजीपुर
  3. का0 संजय प्रसाद स्वाट टीम गाजीपुर
    9.का0 सतीश स्वाट टीम गाजीपुर
    10.का0 प्रमोद कुमार स्वाट टीम गाजीपुर
    11.का0 विनोद कुमार गौड थाना गहमर गाजीपुर
    12.का0 प्रमोद कुमार थाना गहमर गाजीपुर
  4. का0 रोहित यादव थाना गहमर गाजीपुर
    14.का0 शैलेश कुमार थाना गहमर गाजीपुर
  5. का0 अनुज कुमार मौर्या थाना गहमर गाजीपुर
  6. का0 हरिशंकर पटेल थाना गहमर गाजीपुर
  7. का0 रत्नेश कुमार थाना गहमर गाजीपुर।
Click to comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Advertisement

भड़ास को मेल करें : [email protected]

भड़ास के वाट्सअप ग्रुप से जुड़ें- Bhadasi_Group

Advertisement

Latest 100 भड़ास

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Advertisement