नवभारत छत्तीसगढ़ और ओडिसा ग्रुप के सीईओ आर. अजीत और संपादक श्याम बेताल को प्रबंधन ने घर का रास्ता दिखाने के बाद संपादक के रूप में नीलकंठ पारटकर को ज्वाइन कराया है. 1 जुलाई से श्याम बेताल की जगह संपादक के रूप में नीलकंठ पारटकर का नाम जा रहा है. आर. अजीत पिछले 10 सालों से ग्रुप के सीईओ के तौर पर काम कर रहे थे. श्याम बेताल भी काफी समय से थे. इन दोनों को प्रबंधन ने हटा दिया. अखबार के मालिक-मुद्रक-प्रकाशक के रूप में समीर माहेश्वरी का नाम जा रहा है.
Chardikla टाइम टीवी के नए राजस्थान हेड का पद वरिष्ठ पत्रकार जय किशन सोनी ने संभाला है. जय किशन सोनी गत २२ वर्षो से प्रिंट मीडिया में लगातार अपनी सेवा दे रहे थे. अब उन्होंने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में अपने कदम आगे बढ़ाये है.