Categories: आवाजाही

प्रेस ट्रस्ट ऑफ इंडिया से जुड़े अम्बुज पांडेय

Share
Share the news

पिछले 11 सालों से पत्रकारिता में सक्रिय अम्बुज पांडेय ने अब समाचार एजेंसी पीटीआई के साथ अपनी पारी को आगे बढ़ाया है। अम्बुज पांडेय पीटीआई के साथ बतौर वरिष्ठ संवाददाता जुड़े हैं, जहां वो पीटीआई की वीडियो सर्विस के साथ काम करेंगे। बता दें कि PTI बहुत जल्द अपनी वीडियो सर्विस शुरू करने जा रहा है।

मध्यप्रदेश के कटनी के रहने वाले अम्बुज साल 2012 से दिल्ली में पत्रकारिता में सक्रिय हैं और उन्हें कई बीट पर ग्राउंड रिपोर्टिंग का अनुभव है। इससे पहले वे समाचार एजेंसी ANI के साथ ही APN न्यूज, NNIS न्यूज़ एजेंसी और न्यूज़ पॉइंट जैसे कई मीडिया संस्थानों में अपनी सेवाएं दे चुके हैं।

पिछले एक साल से अम्बुज राष्ट्रीय आधुनिक कला संग्रहालय (National Gallery of modern Art) में पब्लिक रिलेशन मैनेजर के पद पर कार्यरत थे। हालांकि, अब अम्बुज ने फिर से मीडिया जगत में वापसी की है। अम्बुज ने दिल्ली से अपनी पत्रकारिता की पढ़ाई की है और 11 साल से रिपोर्टिंग में कर रहे हैं।

Latest 100 भड़ास