न्यूज़ एजेंसी प्रेस ट्रस्ट आफ इंडिया (पीटीआई) ने अपने लगभग 150 वेज बोर्ड कर्मचारियों का डीए फ्रीज कर लिया है. इस बात का पता कर्मचारियों को आज लगा जब उन्हें अगस्त की सैलरी उनके बैंक एकाउंट में क्रेडिट की गई.
पीटीआई मैनेजमेंट ने डीए फ्रीज़ करने का निर्णय कर्मचारियों को बिना पूर्व सूचना दिए किया.
कहा जा रहा है कि वेज बोर्ड कर्मचारियों जिसमे लगभग 50 पत्रकार भी शामिल हैं, उनको फरवरी में दिया जानेवाला डीए भी नहीं दिया जाएगा.
ज्ञातव्य हो की पीटीआई अपने सेलरी बजट का 80 प्रतिशत हिस्सा अपने 50 वरिष्ठ अधिकारियों पर खर्च करती है जिसमें एडिटर इन-चीफ विजय जोशी के मासिक ₹ 15 लाख शामिल हैं.
डीए फ्रीज करने के पीछे तर्क दिया गया है कि पीटीआई की कोरोना काल में कमाई कम हो गयी है.
कहा यह भी जा रहा है डीए फ्रीज़ करने के फैसले में पीटीआई यूनियन के दोनों धड़े का मौखिक समर्थन है जबकि सार्वजनिक तौर पर दोनों विरोध करने का दिखावा कर रहे हैं.
अगले हफ्ते दिल्ली हाइकोर्ट में 297 वेज बोर्ड कर्मचारियों के रेट्रेंचमेंट पर आखिरी सुनवाई होनी है.

एक पीटीआई कर्मचारी द्वारा जनहित में जारी.