पहले भी कई मामलों में फंस चुका है कथित पत्रकार
मुरादाबाद: पब्लिक एप के कासिम नाम के एक कथित पत्रकार के खिलाफ एक युवती ने रंगदारी का मुकदमा पंजीकृत कराया है। दरअसल एक मुस्लिम युवती जो नर्स है, एक हिंदू युवक के साथ शॉपिंग करने गई। इसी दौरान कासिम और उसके अज्ञात साथी ने वीडियो बना लिया।
युवती का आरोप है कि वीडियो डिलीट करने के नाम पर 4600 रूपये की रंगदारी मांगी गई। नर्स ने आरोपी क़ासिम और उसके दो साथियों पर छेड़छाड़ का भी आरोप लगाया है।
आरोप है कि पैसे ना देने पर कासिम वारा सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल करा दिया गया। इससे युवती काफी आहत हुई और आरोपियों के खिलाफ धारा 354 छेड़छाड़, धारा 384 रंगदारी, धारा 67 ए के तहत मामला दर्ज कराया है। पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है। आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से दूर है।