न्यूज नेशन चैनल के चंडीगढ़ ब्यूरो चीफ पुनीत परींजा ने इस्तीफा दे दिया है. प्रबंधन को भेजे अपने ईमेल में उन्होंने कुछ बेहद जरूरी वजहों के कारण चैनल को अलविदा कहने की बात कही है. पुनीत प्रिंसिपल करेस्पांडेंट के रूप में काम देख रहे थे.
रांची से राष्ट्रीय खबर नामक नया अखबार आने वाला है. इस अखबार के साथ रजत गुप्ता उर्फ रजत दा और उपेंद्र पांडेय जुड़ गए हैं. अखबार की टीम लगभग फाइनल हो चुकी है.
गाजियाबाद के तेजतर्रार पत्रकार हेमंत त्यागी ने नई पारी की शुरुआत पीटीआई इंग्लिश समाचार एजेंसी और युग करवट अखबार के साथ की है. हेमंत त्यागी इसके पहले डीएलए अखबार में कार्यरत थे. वे कई बड़े अखबारों में प्रमुख पदों पर काम कर चुके हैं.
यूपी के एटा निवासी युवा पत्रकार वैभव कुमार ने हिंदुस्तान अखबार के फिरोजाबाद ब्यूरो में काम शुरू किया है. उन्होंने सात जुलाई को फिरोजाबाद में ज्वायनिंग की.
AGM अजीत कुमार सिंह के इस्तीफ़ा देने के बाद दैनिक भास्कर लुधियाना यूनिट में तैनात सीनियर रिपोर्टर मोहित बहल ने भी इस्तीफ़ा दे दिया है. पहले स्पेशल करेस्पांडेंट राजेश शर्मा , फिर AGM अजीत कुमार और अब मोहित के रूप में एक महीने में तीसरा विकेट गिरने से भास्कर पर संकट के बादल छा गए हैं. सुनने में आया है कि लुधियाना यूनिट में अगले दिनों में कुछ और इस्तीफे भी देखने को मिलेंगे.
आपको भी कुछ कहना-बताना है? हां… तो bhadas4media@gmail.com पर मेल करें.