आर9 न्यूज चैनल के कुछ कर्मियों ने भड़ास को मेल भेज कर सूचित किया है कि चैनल प्रबंधन सेलरी नहीं दे रहा है. चैनल को दो महीने पहले ही बंद कर दिया गया. सेलरी मांगने पर प्रबंधन के लोग बदतमीजी करते हैं. देखें आर9 चैनल के कर्मियों की पीड़ा. उनके पत्र के स्क्रीनशॉट को जस का तस प्रकाशित किया जा रहा है.
इस खबर पर अगर प्रबंधन के लोग अपना पक्ष भड़ास तक bhadas4media@gmail.com के माध्यम से भेजते हैं तो उसे भी सम्मानपूर्वक प्रकाशित कराया जाएगा.