लखनऊ से खबर है कि पत्रकार राघवेन्द्र शुक्ला ने न्यूज़ 1 इंडिया चैनल को अलविदा कह दिया है. राघवेंद्र ने न्यूज़ 1 इंडिया चैनल से इस्तीफा देने के बाद इंडिया न्यूज़ चैनल में ज्वाइन किया है. उन्हें सीनियर रिपोर्टर का पद मिला है. वे लखनऊ में तैनात होंगे और सम्पूर्ण यूपी के लिए कवरेज करेंगे.
श्री राम मंदिर की स्पेशल कवरेज और पूर्वांचल में चिट फंड कंपनियों के खिलाफ आक्रामक ख़बर चलाने से सुर्खियों मे आए रिपोर्टर राघवेन्द्र शुक्ला ने कम समय में मीडिया में अपनी खास जगह बनाई है.
पत्रकार राघवेन्द्र ने कहा कि न्यूज़ 1 इंडिया के प्रत्येक सदस्य ने परिवार जैसा प्यार दिया. उनके द्वारा मिले स्नेह और प्रेम के लिए जीवन पर्यंत आभारी रहूंगा. न्यूज 1 इंडिया के एडिटर इन चीफ अनुराग चड्ढा जी ने छोटे भाई जैसा स्नेह दिया. पत्रकारिता जीवन की एक नई पारी की शुरुआत करने के लिए मैंने इंडिया न्यूज़ में जॉइनिंग ली है. इंडिया न्यूज़ द्वारा दी गई जिम्मेदारी को पूरी निष्ठा और ईमानदारी के साथ निर्वहन करूंगा।