एबीपी न्यूज के रिपोर्टर समेत उसके दो सहयोगी भी गिरफ्तार, 3 आरोपी फरार
उत्तर प्रदेश के सीतापुर जिले में पुलिस ने एक ठेकेदार से रंगदारी मांगने के आरोप में 6 पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किया है। इसमें से 3 लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। तीन लोग अभी भी फरार हैं।
पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश की जा रही है और बहुत जल्द सभी को गिरफ्तार कर लिया जयेगा।
पकड़े गए आरोपियों में राहुल अरोड़ा एबीपी न्यूज चैनल के रिपोर्टर हैं। जीशान रिज़वी व रोशन निषाद उनके सहयोगी हैं।
जो आरोपी फरार हैं उनके नाम हैं मदन सिंह यादव (रिपोर्टर, नेशनल वॉइस चैनल), शिवराज सिंह यादव (News 1 india) और शिवप्रकाश पांडेय (j&k न्यूज चैनल)।
सीतापुर से अवनीश मिश्र की रिपोर्ट. संपर्क- 8115651351
One comment on “ठेकेदार से उगाही में एबीपी न्यूज के रिपोर्टर समेत छह पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज, तीन गिरफ्तार”
Such types of cheap reporters have spoiled the name of media stirn action requred against such reportes