राहुल दुबे ने फिर से न्यूज 24 ज्वाइन कर लिया है। इन्होंने करियर की शुरुआत news 24 चैनल से ही की थी।
उसके बाद राहुल ने बतौर असिटेंट प्रोड्यूसर इंडिया न्यूज चैनल ज्वाइन किया। यहां 2 साल काम करने के बाद इन्हें न्यूज नेशन से ऑफर मिला तो वहां भी इन्होंने बतौर असिटेंट प्रोड्यूसर ज्वाइन किया।
न्यूज़ नेशन में राहुल ने तीन साल तक अपनी सेवा दी।
अब एक बार फिर न्यूज 24 में एसोसिएट प्रोड्यूसर के तौर पर ज्वाइन किया है।
अपने करियर में राहुल दुबे ने कई स्पेशल शो बनाए। वे इंडिया न्यूज की लाउंचिन टीम का हिस्सा रहे हैं।