गिरीश मालवीय-
आप किसी भी समझदार व्यक्ति से बात कर के देख लीजिए, वो यही बोलेगा कि राहुल गांधी को गलत फंसाया गया है। मानहानि के केस में दो साल की जेल की सजा आज तक किसी को देते न देखा गया न सुना गया और वो भी एक साधारण सी बात पर।

बीजेपी की टॉप लीडरशिप अच्छी तरह से समझ गई है कि राहुल गांधी अगर सजा के खिलाफ़ अपील नही करते हैं और जेल जाना स्वीकार करते हैं तो जनता की सहानुभूति पूरी तरह से उनके साथ हो जाएगी इसलिए ही बीजेपी नेता बार बार बिलबिला रहे हैं कि राहुल गांधी अपील क्यों नहीं कर रहे !!!