युवा पत्रकार राहुल गोयल ने एक बार फिर ज़ी न्यूज़ को अलविदा कह दिया है. वो यहाँ सुधीर चौधरी के शो DNA को लीड कर रहे थे. राहुल अब न्यूज़ 18 हिंदी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे और किशोर अजवानी को रिपोर्ट करेंगे.
35 साल के राहुल की ज़ी न्यूज़ में ये तीसरी पारी थी और तीनों बार उन्होंने DNA की ज़िम्मेदारी ही संभाली. राहुल गोयल 12 वर्षों से मीडिया में कार्यरत हैं.
राहुल गोयल बेहतरीन तरीक़े से लिखने, एंकर करने और फ़ील्ड में जाकर रिपोर्ट भी करने के लिए जाने जाते हैं. इसके अलावा वॉयस ओवर, एडिटिंग और PCR की भी अच्छी समझ रखते हैं.
राहुल ने अपने करियर की शुरुआत ग़ाज़ियाबाद से बतौर स्ट्रिंगर की थी. फिर वॉयस आफ़ इंडिया, आज़ाद न्यूज़, P7 और चैनल वन में एंकरिंग में पाँव जमाने के साथ साथ नए आइडियाज़ के साथ शोज़ बनाने में रम गए. इसी वर्ष जनवरी में ज़ी न्यूज़ छोड़कर राहुल ने अपने खुद के डिजिटल वेंचर ‘न्यूज़ी बुद्धा’ की शुरुआत की.