आगरा से खबर है कि पत्रकार से सरकारी नौकर बने एक शख्स को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया है. नाम है राहुल गुप्ता. यह शख्स दैनिक जागरण, अमर उजाला, हिंदुस्तान जैसे बड़े अखबारों में नौकरी कर चुका है. उसके बाद इसकी सरकारी नौकरी लग गई. अब एंटी करप्शन ब्यूरो ने उसको गिरफ्तार किया है, रिश्वत लेते हुए.
राहुल गुप्ता का पत्रकारीय करियर करीब 11 साल रहा है.
राहुल सबसे पहले दैनिक जागरण आगरा में था. फिर उसके बाद अमर उजाला आगरा में इसकी जॉब लगी. बाद में यह कांपैक्ट अमर उजाला में चला गया. उसके बाद यह दोबारा दैनिक जागरण में चला गया. ये फिरोजाबाद में भी रहा है दैनिक जागरण में. उसके बाद ये अब हिंदुस्तान में था.
अभी कुछ दिन पहले ही यह इसे सरकारी नौकरी मिली है, पत्नी के मरने के बाद. अनुकंपा से मिली नौकरी को राहुल गुप्ता ने अपने करनी से दांव पर लगा दिया है.
देखें संबंधित तस्वीर….