आजतक और इंडिया टुडे न्यूज चैनलों में वरिष्ठ पद पर आसीन राहुल कंवल ने एक ट्वीट किया. इसमें उन्होंने चैनल के एक प्रोग्राम को अरविंद केजरीवाल द्वारा देखे जाने की बात कहकर कुछ अन्य बातें कहीं.
राहुल कंवल के इस ट्वीट को अरविंद केजरीवाल ने रीट्विट कर लिख दिया कि सॉरी राहुल, मैं कभी आपके कार्यक्रम नहीं देखता.
अरविंद केजरीवाल के इस जवाब के बाद जनता ने खूब मौज लिया. अरविंद केजरीवाल का रीट्वीट धड़ाधड़ शेयर फारवर्ड रीट्वीट होने लगा.
आप भी देखें राहुल कंवल और अरविंद केजरीवाल के ट्वीट्स-