राजस्थान के पांच शहरों जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर से प्रकाशित दैनिक नवज्योति समाचार पत्र ने अपने कर्मचारियों को पिछला बकाया एरियर की राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है। प्रबंधकों और कर्मचारियों के बीच हुए समझौते के अनुसार एरियर का भुगतान चार किश्तों में किया जाना है।
राजस्थान में दैनिक नवज्योति एक मात्र समाचार पत्र है, जिसने अपने कर्मचारियों को मजीठिया आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन देना शुरू किया है। सभी स्थाई कर्मचारियों का एक अप्रैल से नए वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जा रहा है। दूसरी ओर राजस्थान पत्रिका और दैनिक भास्कर के प्रबंधक अभी भी मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने में आना कानी कर रहे हैं। आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतनमान की मांग करने वाले कर्मचारियों को दोनों बड़े समाचार पत्रों के प्रबंधक या तो नौकरी से निकाल रहे हैं या दूसरे राज्यों में सैकड़ों किलोमीटर दूर बदलियां कर रहे हैं। राजस्थान सरकार इस तरफ कोई ध्यान नहीं दे रही है।
यह सूचना एलएल शर्मा ने मुहैया कराई है. एलएल शर्मा से llsharma65@gmail.com के जरिए संपर्क किया जा सकता है
Comments on “राजस्थान में दैनिक नवज्योति ने एरियर बांटना शुरू किया”
Congratulation to the employees of Dainik Nav Jyoti for bilateral agreement between the employees and employers.
It is better for both.
Dainik Navjyoti ke management bhi is nek kaam ke liye badhai ke paatar hain