राजस्थान में दैनिक नवज्‍योति ने एरियर बांटना शुरू किया

Share the news

राजस्‍थान के पांच शहरों जयपुर, अजमेर, कोटा, जोधपुर और उदयपुर से प्रकाशित दैनिक नवज्‍योति समाचार पत्र ने अपने कर्मचारियों को पिछला बकाया एरियर की राशि का भुगतान करना शुरू कर दिया है। प्रबंधकों और कर्मचारियों के बीच हुए समझौते के अनुसार एरियर का भुगतान चार किश्‍तों में किया जाना है। 

राजस्‍थान में दैनिक नवज्‍योति एक मात्र समाचार पत्र है, जिसने अपने कर्मचारियों को मजीठिया आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतन देना शुरू किया है। सभी स्‍थाई कर्मचारियों का एक अप्रैल से नए वेतनमान के अनुसार वेतन दिया जा रहा है। दूसरी ओर राजस्‍थान पत्रिका और दैनिक भास्‍कर के प्रबंधक अभी भी मजीठिया आयोग की सिफारिशों को लागू करने में आना कानी कर रहे हैं। आयोग की सिफारिशों के अनुसार वेतनमान की मांग करने वाले कर्मचारियों को दोनों बड़े समाचार पत्रों के प्रबंधक या तो नौकरी से निकाल रहे हैं या दूसरे राज्‍यों में सैकड़ों किलोमीटर दूर बदलियां कर रहे हैं। राजस्‍थान सरकार इस तरफ कोई ध्‍यान नहीं दे रही है। 

यह सूचना एलएल शर्मा ने मुहैया कराई है. एलएल शर्मा से llsharma65@gmail.com के जरिए संपर्क किया जा सकता है 

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “राजस्थान में दैनिक नवज्‍योति ने एरियर बांटना शुरू किया

  • KASHINATH MATALE says:

    Congratulation to the employees of Dainik Nav Jyoti for bilateral agreement between the employees and employers.

    It is better for both.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *