Deepankar Patel : पत्रकारिता भूल गये तो कोई बात नहीं…
रजत शर्मा तो राष्ट्रपति भवन में चैनल की वर्षगांठ तक मना चुके हैं.
राष्ट्रपति को तो नहीं भूलना था.
तबला वादक जाकिर हुसैन की फोटो राष्ट्रपति जाकिर हुसैन के लिए लगा दी.
श्रद्धा रखें वही बहुत है, श्रद्धांजलि ना दें..
Comments on “रजत शर्मा से उम्मीद न थी कि ऐसी गलती करेंगे!”
रजत जी ज्यादा गम्भीर बनने के चक्कर में कभी कभी जल्दबाजी कर ही देते हैं उसी का एक हिस्सा है यह भूल
अब गूगल के धोखे के लिए बिचारा पोंगा पंडित दोषी क्यूं।
दूसरे के घर टी वी देखकर बड़ा हुआ है।
रहम करो, जेटली का दोस्त ।
Photoshpeed image.
महोदय, यह ट्वीट सालों पुराना है और सोशल मीडिया टीम के जिस सदस्य ने यह गलती की थी उसने इसे डिलीट कर सही फोटो भी लगा दिया था। उस शख़्स को इंडिया टीवी छोड़े हुए भी तीन साल हो गए हैं। मैं भी उस समय इंडिया टीवी में ही काम करता था और इस प्रकरण से पूरी तरह वाक़िफ़ हूँ। पत्रकारिता के पेशे से जुड़ा हुआ कोई भी व्यक्ति इस बात से इंकार नहीं कर सकता की कई बार काम के दबाव की वजह से ऐसी गलतियां हो जाती हैं। अतः आपसे अनुरोध है की इस खबर को हटा लें। अपनी संतुष्टि के लिए आप ऑरिजिनल स्क्रीनशॉट की टाइमलाइन चेक कर सकते हैं। अग्रिम धन्यवाद !