रजनीश तारा देहरादून आइ-नेक्स्ट के असिस्टेंट मैनेजर बनाए गए हैं। इससे पहले वह वर्ष 2009 से अब तक राष्ट्रीय सहारा देहरादून में रहे हैं।
गौरतलब है कि इन दिनो सहारा देहरादून में धड़ाधड़ विकेट गिर रहे हैं। शीर्ष से नीचे तक अखबार को नमस्ते करने का तांता सा लगा हुआ है। रजनीश सहारा देहरादून से पहले वर्ष 2003 से 2005 तक अमर उजाला मेरठ, वर्ष 2005 से 2008 तक अमर उजाला हरदोई ब्यूरो (कानपुर) और 2008 से 2009 तक एक वर्ष हिंदुस्तान कानपुर में रहे हैं।
Comments on “सहारा छोड़ रजनीश पहुंचे देहरादून ‘आइ-नेक्स्ट’”
Baki sb kb jayenge…ab to wo he rh gaye hai..jinko job nhi mil rha hai