उत्तराखंड के ऋषिकेश से सूचना है कि पत्रकार दम्पति रजनीश और विनीता पर कोर्ट के निर्देश के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है।
पढ़ें ऋषिकेश पुलिस की प्रेस रिलीज-
आज दिनांक 29/11 /2020 को श्रीमान माननीय न्यायालय प्रथम श्रेणी नरेंद्र नगर के आदेश अनुसार अंतर्गत धारा 156 (3) दंड प्रक्रिया संहिता के अनुपालन में वादी राजन सिंह पुंडीर पुत्र रेवत सिंह पुंडीर निवासी कैलाश गेट द्वारा अभियुक्त रजनीश व उसकी पत्नी विनीता निवासी गण कैलाश गेट मुनी की रेती ने वादी के पिता रेवत सिंह पुंडीर को दिनांक 16 /10 /2020 को उनके घर की छत पर जबरदस्ती आकर गाली गलौज मारपीट कर व जान से मारने की धमकी देने तथा लोहे की तार से वादी के पिता रेवत सिंह पुंडीर उपरोक्त को जान से मारने की नियत से गला दबाने के संबंध में थाना मुनी की रेती पर पर मुकदमा अपराध संख्या 126/20 धारा 307/ 452/ 504/ 506/ 323 भा द वि पंजीकृत किया गया जिसकी विवेचना महिला उप निरीक्षक शाहिदा परवीन द्वारा की जाएगी