सुदर्शन न्यूज चैनल में कार्यरत तेजतर्रार पत्रकार राकेश पंडित ने अवैध बूचड़खानों पर कई स्टोरीज की. इसी सिलसिले में एक स्टोरी के दौरान उन्हें धमकियां मिलीं और बाद में चैनल के आफिस में धमकी भरे फोन आने लगे. इस संबंध में सुदर्शन न्यूज चैनल की तरफ से इलाकाई थाने में एक शिकायत दी गई है. शिकायत की एक कापी भड़ास के पास भी है, जिसे नीचे प्रकाशित किया जा रहा है. साथ ही राकेश पंडित की उस स्टोरी का प्रोमो भी नीचे दिया जा रहा है जिसे दिखाने के बाद चैनल के आफिस में धमकी भरे फोन आने लगे…
ये है संबंधित स्टोरी का प्रोमो…