टाइम्स ऑफ इंडिया, कोलकाता की असिस्टेंट एडिटर राखी चक्रवर्ती का निधन हो गया. वे फेंफड़े के कैंसर से पीड़ित थीं. 45 साल की राखी के घर में दो बहनें और अभिभावक हैं. राखी साहसी पत्रकारों में शुमार की जाती थीं.
राखी पांच साल तक टीओआई दिल्ली में भी रहीं. वे मुंबई मिरर का भी हिस्सा बनीं. वे कई अखबारों और चैनलों में काम कर चुकी हैं. राखी नंदीग्राम से लेकर मुजफ्फरनगर हिंसा और छत्तीसगढ़ में माओवादियों पर कवरेज को लेकर चर्चित हुईं. राखी को पिछले ही साल फरवरी में फेंफड़ों के कैंसर के बारे में पता चला था.