नवोदय टाइम्स में रिपोर्टर रमेश कुमार 16 अगस्त को सड़क दुर्घटना में बुरी तरह घायल हो गए। रॉन्ग साइड आ रही कार ने रमेश को दीनदयाल उपाध्याय मार्ग पर टक्कर मार दी।
घटना के तुरंत बाद कार चालक फरार हो गया। नवोदय टाइम्स के पत्रकारों ने पुलिस से सीसीटीवी फुटेज की मांग भी की है। इनका इलाज राममनोहर लोहिया अस्पताल में डॉक्टर्स की गहन निगरानी में चल रहा है।
बुधवार को रमेश ने फेसबुक पर एक वीडिओ अपलोड कर दुआएं और आशीर्वाद मांगा है. पत्रकार निश्चित तौर से खुलकर आर्थिक मदद की गुहार नहीं लगा सकता. लेकिन उनके साथियों को यथा शक्ति के अनुसार आर्थिक सहयोग करना चाहिए.
रमेश का नम्बर 9810865366 है. झारखंड के पलामू से संबंध रखने वाले रमेश कुमार नेशनल दुनिया में भी काम कर चुके हैं।