रांची दूरदर्शन केंद्र के निदेशक शैलेश पंडित को सीबीआई ने आज पांच हजार रूपये घूस लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। शैलेश पंडित पर पैसे लेकर नौकरी देने का आरोप लगा है। हालांकि इसमें और कितने लोग शामिल हैं, इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। इस मामले में शैलेश से गहन पूछताछ की जा रही है. संभव है कि अभी इसमें और लोगों के नाम सामने आयेंगे. सूत्रों के अनुसार दूरदर्शन में पैसे लेकर नौकरी देने का खेल बहुत दिनों से चल रहा था, इसकी शिकायत पुलिस को पहले भी मिली थी.