
इलेक्ट्रॉनिक मीडिया से एक बड़ी खबर आ रही है। पता चला है कि न्यूज नेशन के हेड रंजीत कुमार ने इस्तीफा दे दिया है। अब वे टाइम्स नाउ नवभारत के हेड के रूप में अपनी नई पारी की शुरूआत करने वाले हैं।
रंजीत कुमार न्यूज नेशन में एग्जीक्यूटिव एडिटर के पद पर थे और पिछले ढाई सालों से चैनल को लीड कर रहे थे। नई पीढ़ी के संपादकों में रंजीत कुमार काफी तेज तर्रार माने जाते हैं।
इससे पहले भी वे न्यूज नेशन में लंबी पारी खेल चुके थे। अब रंजीत कुमार अगला मुकाम टाइम्स नाउ नवभारत होने जा रहा है। पता ये भी चला है कि रंजीत कुमार बहुत पावरफुल पोजीशन में आ रहे हैं। मैनेजमेंट ने उन्हें खुलकर काम करने की आजादी दी है।