टीवी9 के पूर्व सीईओ रवि प्रकाश और इंडिया न्यूज समूह के मालिक कार्तिक शर्मा के बीच इन दिनों बैठकों का दौर चल रहा है. कई राउंड की बातचीत हो चुकी है. सूत्रों का कहना है कि जल्द ही एक बड़ा ऐलान हो सकता है. रवि प्रकाश अपनी कंपनी और अपनी टीम के साथ इंडिया न्यूज चैनल का विस्तार दक्षिण भारत में करने की तैयारी में हैं. बताया जाता है कि हिंदी टीवी पत्रकारिता के कुछ बड़े नाम भी इस प्रोजेक्ट से जुड़ सकते हैं.
जिस तरह टीवी9 समूह ने मुंबई से लेकर दक्षिण भारत तक में मजबूत ब्रांड बना और बाद में इसका हिंदी चैनल दिल्ली में लांच किया गया, उसी तरह हिंदी बेल्ट में प्रतिष्ठित हो चुके इंडिया न्यूज चैनल के ब्रांड का विस्तार गैर-हिंदी भाषी राज्यों में किया जाएगा. टीवी9 से हटने के बाद रवि प्रकाश बड़ा धमाका करने की तैयारी में हैं. रवि प्रकाश इंडिया न्यूज चैनल के गैर-हिेंदी भाषी राज्यों में विस्तार की जिम्मेदारी संभाल सकते हैं.
सूत्रों का कहना है कि रवि प्रकाश और कार्तिक शर्मा के बीच बातचीत में सैद्धांतिक तौर पर सहमति बन चुकी है. अब केवल लिखित तौर पर एग्रीमेंट होना बाकी है जिसके लिए टर्म्स एंड कंडीशन्स को फिनिशिंग टच दिया जा रहा है. चर्चा है कि रवि प्रकाश के बेहद करीबी वरिष्ठ पत्रकार विनोद कापड़ी भी इस वेंचर के हिस्से हो सकते हैं. पर फिलहाल अभी तक कहीं कुछ फाइनल नहीं है. जितने मुंह उतने तरीके की बातें की जा रही हैं.