न्यूज24 चैनल के एक आयोजन में रवीश कुमार को बतौर मेहमान बुलाया गया. रवीश से बातचीत शुरू की न्यूज24 के वरिष्ठ एंकर संदीप चौधरी ने.
बातचीत से पहले रवीश के करियर, जीवन और तेवर के बारे में एक रिपोर्ट का प्रसारण किया गया. इस रिपोर्ट में एनडीटीवी चैनल का नाम कई दफे आया.
ये बड़ी बात है जब एक न्यूज चैनल उदात्तता और उदारता दिखाते हुए दूसरे न्यूज चैनल का नाम व एंकर पूरी सम्मान के साथ लेता है और दूसरे चैनल के एंकर का इंटरव्यू भी करता है.
सत्ता के खिलाफ लगातार आवाज उठाने वाले रवीश कुमार इस गोदी मीडिया के दौर में तेजी से चर्चित हुए क्योंकि जब सारे मीडिया हाउसों ने गोदी मीडिया बनकर सत्ता का गुणगान शुरू किया तो रवीश सत्ता की बुराइयां जनता तक पहुंचाने के अपने कर्तव्य का पालन करते रहे.
देखें न्यूज24 चैनल के आयोजन में रवीश कुमार की मौजूदगी वाला वीडियो….