रवीश कुमार के ‘प्राइम टाइम’ से आगे नहीं निकल पाया सुधीर चौधरी का ‘ब्लैक&व्हाइट’!

Share the news

सुशील मोहपात्रा-

सुधीर चौधरी जी के ब्लैक एंड वाइट का काफी प्रचार के साथ शुरू किया गया था। पहला शो यूट्यूब में15 लाख से ज्यादा लोग भी देखे थे इसका खबर भी छपा था कि सुधीर चौधरी जी का पहला शो को बहुत लोगों ने यूट्यूब पर देखे हैं। ऐसे मैं टीवी नहीं देखता हूँ।

आज यूट्यूब में जाकर ब्लैक एंड वाइट और प्राइम टाइम के व्यू का तुलना कर रहा था। सोच रहा था कि जब आजतक इतना संसाधन लगाकर ब्लैक एंड वाइट का शो कर रहा है और सुधीर जी जैसे लोकप्रिय एंकर कर रहे हैं तो।शो जरूर हिट हुआ होगा। 16 अगस्त से लेकर 26 अगस्त तक 9 शो का व्यू देखा। यह सब फुल शो है। 9 दिनों में कुल व्यू 38 लाख के करीब है यानी एक दिन का औसत व्यू 4.4 लाख के करीब है।

जब आजतक देख लिया तो मुझे लगा प्राइम टाइम का व्यू भी देखना चाहिए। प्राइम टाइम का 9 दिनों का औसत व्यू 96 लाख है यानी एक दिन का औसत व्यू 10 लाख 50 हज़ार के करीब। अब आते हैं यूट्यूब के subscription पर। आज तक के 5 करोड़ 32 लाख subscriber हैं जब कि NDTV इंडिया का 1 करोड़ 48 लाख subscriber हैं यानी आजतक के सब्सक्राइबर NDTV India से लगभग 4 गुना ज्यादा है।

अब संसाधन पर आते हैं। ऐसे प्राइम टाइम के पास ब्लैक एंड वाइट के तरह संसाधन नहीं है, न ही man-power है। ग्राफ़िक्स डिज़ाइनर से लेकर एडिटर , प्रोड्यूसर ,OE ,एंकर रिसर्चर सब मिलाकर 7 लोग हैं। सुबह से लेकर रात को 10 बजे तक सब लगे रहते हैं। बास आप लोगों का प्यार और दुआ मिलता रहे।

संसाधन के मामले में आजतक बहुत आगे हैं। रिपोर्टर से लेकर स्ट्रिंगर तक बहुत लोग हैं। mordern इक्विपमेंट भी है। अच्छे कैमरा है। हमलोग तो मोबाइल में शूट करते हैं। स्टोरी मंगवाने के लिए हालत खराब हो जाती है। कभी कभी लगता है शो नहीं जा पाएगा लेकिन आजतक कभी ऐसा नहीं हुआ। 9 बजते ही नमस्कार मैं रवीश कुमार सुनाई देता है।।

व्हाट्सअप पर भड़ास चैनल से जुड़ें : Bhadas_Channel

वाट्सअप के भड़ासी ग्रुप के सदस्य बनें- Bhadasi_Group

भड़ास की ताकत बनें, ऐसे करें भला- Donate

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *