रवीश कुमार-
आप सभी का आभार। आज ही के दिन एक साल पहले यू ट्यूब चैनल बनाया था और फिर ख़ाली छोड़ दिया था। 30 नवंबर 22 को चैनल से इस्तीफ़ा देने के कुछ दिनों पहले से इसे सक्रिय किया। लेकिन उसके बाद नियमित रूप से वीडियो डालने लगा और आपका प्यार मिलने लगा।
आप दर्शकों की वो नस्ल हैं जिसने साबित कर दिया कि दर्शक नहीं बिका है। अदाणी चैनल ख़रीद सकते हैं मगर दर्शक का स्वाभिमान नहीं ख़रीद सकते हैं। आप लोगों ने मेरा साथ देकर साबित कर दिया है। आप इस सुंदर लोकतंत्र के बरगद हैं। आप ही उम्मीद हैं।
आप दर्शकों का प्यार ही है कि आज ravish kumar official के सब्सक्राइबर की संख्या साठ लाख हो गई है। मैं आपके सामने अपना सर झुकाता हूँ क्योंकि आपने सत्ता के गोदी सेठों के सामने मेरा सर नहीं झुकने दिया। जय हिन्द।

Comments on “ravish Kumar के YouTube channel के सब्सक्राइबर्स की संख्या साठ लाख हो गई!”
इसमें अनोखा कुछ नहीं, इस्लामिक स्टेट, तालिबान और पाकिस्तान के चाहने वाले भी लाखों में हैं…
sach Baat Hai Anoki baat to inko sune mein hai jo tum jan nahi paoge