टीवी न्यूज़ इंडस्ट्री में हलचल तेज है। अडानी ग्रुप द्वारा NDTV का अधिग्रहण किये जाने के बाद अब मुकेश अम्बानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अभी हाल ही में लांच किये गए नए हिंदी नेशनल न्यूज़ चैनल भारत 24 में 33% शेयर खरीद लिए हैं और इस प्रकार रिलायंस अब इस प्रोजेक्ट में single largest investor हो गया है।

डॉ जगदीश चंद्रा भारत24 चैनल के सीईओ और एडिटर इन चीफ हैं। जगदीश चंद्रा जब बड़े पद वाली सरकारी नौकरी को अलविदा कह मीडिया में उतरे थे तब किसी को ये अंदाज़ा नहीं था कि एक दिन ये नेशनल न्यूज़ चैनल खोलेंगे और मुकेश अम्बानी इनके चैनल में निवेश करेंगे।
गौरतलब है कि रिलायंस पहले से ही देश के सबसे बड़े मीडिया नेटवर्क Network18 का मालिक है। नेटवर्क18 के बैनर तले दर्जन भर से ज़्यादा राष्ट्रीय और क्षेत्रीय चैनल संचालित किए जाते हैं।
इससे पहले भी डॉ जगदीश चंद्रा 9-10 वर्षों तक रामोजी राव -रिलायंस के Etv Network में आल इंडिया सीईओ रह चुके हैं।
जब भड़ास ने डॉ जगदीश चंद्रा से इस डेवलपमेंट के बारे में पूछा तो उन्होंने इस बारे में टिप्पणी करने से इंकार कर दिया लेकिन इंडस्ट्री से जुड़े सूत्रों के अनुसार यह खबर पक्की है।
देखना है कि इस डील के बारे में अधिकृत घोषणा कब की जाती है।
One comment on “रिलायंस द्वारा ‘भारत 24’ चैनल के 33% शेयर ख़रीदने से मची हलचल”
Bhart 24 key comedians kha jaygey