पत्रकार अर्नब गोस्वामी के रिपब्लिक टीवी चैनल ने हिंदी न्यूज चैनल एबीपी न्यूज के पत्रकार को गुंडा कहने के मामले में माफी मांगी है। इसके लिए टीवी ने फुल स्क्रीन पर चैनल का ‘माफीनामा’ ऑन एयर किया। इसमें लिखा गया कि अनजाने हुई इस गलती के लिए वह माफी मांगते हैं। ये जानकारी खुद एबीपी न्यूज ने ट्वीट पर शेयर की है। ट्वीट में लिखा गया, ‘रिपब्लिक टीवी ने एबीपी न्यूज से माफी मांगी। रिपब्लिक टीवी ने जिग्नेश मेवाणी की रैली में एबीपी न्यूज संवाददाता जैनेंद्र कुमार को गुंडा बताया था।’
दरअसल दलित नेता और गुजरात से विधायक बने जिग्नेश मेवाणी ने रैली की थी, जिसे सभी चैनल कवर कर रहे थे। इस दौरान रिपब्लिक टीवी ने लाइव प्रसारण के दौरान स्क्रीन पर लाल घेरा बनाकर कुछ लोगों को गुंडा बताया था। लाल घेरे में तब एबीपी न्यूज के सीनियर पत्रकार जैनेंद्र कुमार भी थे। बाद में पत्रकारों को गुंडा बताने पर एपीबी ने रिपब्लिक टीवी से माफी की मांग की थी। रिपोर्ट के अनुसार एबीपी ने कहा था कि अगर माफी नहीं मांगी गई तो चैनल के खिलाफ मानहानि का केस किया जाएगा। इस पर रिपब्लिक टीवी ने अपनी गलती के लिए माफी मांगी है।