आरके अरोड़ा को आईटीवी नेटवर्क ग्रुप का सीईओ बनाया गया है। अरोड़ा अभी तक आईटीवी नेटवर्क के ब्रॉडकास्टिंग सीईओ की जिम्मेदारी सम्हाल रहे थे। अपनी नई भूमिका में वे आईटीवी नेटवर्क के रणनीतिक व परिचालन प्रबंधन और टीवी न्यूज़ ब्रॉडकास्टिंग व प्रिंट बिज़नेस में फैले ग्रुप के कारोबारों की देखरेख करेंगे।
इससे पूर्व, पिछले सप्ताह आईटीवी नेटवर्क द्वारा दिलीप वेंकटरमन को ग्रुप का सीओओ(रणनीति और व्यापार विकास) और सैवी दिलीप को ग्रुप का मुख्य विपणन अधिकारी नियुक्त किया गया था। दिलीप सीएनएन-आईबीएन और आईबीएन7 के सीईओ रह चुके हैं।
आईटीवी नेटवर्क न्यूज़एक्स, इंडिया न्यूज़ और हिंदी क्षेत्र में पांच क्षेत्रीय न्यूज़ चैनलों का मालिक है। नेटवर्क के पास गुड मॉर्निंग इंडिया मीडिया का स्वामित्व है जो हिन्दी दैनिक ‘आज समाज’ और अंग्रेजी साप्ताहिक अखबार ‘संडे गार्जियन’ का प्रकाशन करता है।
Comments on “आरके अरोड़ा बने आईटीवी नेटवर्क ग्रुप के सीईओ”
Congratulation Sir…