पत्रकार रोहित पोखरियाल ने अपनी नई पारी का ऐलान कर दिया है। रोहित पोखरियाल ने भारत एक्सप्रेस न्यूज चैनल में बतौर Anchor/Producer ज्वाइन किया है।

रोहित पोखरियाल इससे पहले जी हिंदुस्तान में एंकर की जिम्मेदारी निभा रहे थे। चाहे up चुनाव में ग्राउंड एंकरिंग हो या दिल्ली जहांगीरपुरी दंगे हो रोहित ने अपनी तेज तर्रार एंकरिंग से सभी को प्रभावित किया।
रोहित को पत्रकारिता में लगभग 10 सालो का अनुभव है। रोहित पोखरियाल जी हिंदुस्तान, सहारा समय, Wion समेत कई चैनलों से जुड़े रहे हैं।