RSS के ‘ऑर्गनाइजर’ ने ये क्या छाप दिया !!

Share the news

नई दिल्ली : राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के मीडिया मोर्चे पर एक ऐसी चूक उजागर हो गई है, जिस पर उसे भारत ही नहीं, पूरी दुनिया में शर्मिंदगी का सामना करना पड़ सकता है। संघ के अंग्रेजी मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ में जम्मू-कश्मीर का एक भाग पाकिस्तान में दर्शाया गया है। 

आरएसएस के मुखपत्र ‘ऑर्गनाइजर’ के ताजा संस्करण में दक्षिण एशिया का मानचित्र प्रकाशित किया गया है। मानचित्र में जम्मू-कश्मीर का एक भाग पाकिस्तान में दर्शाया गया है। ‘ऑर्गनाइजर’ को जल्द ही अपनी गलती का अहसास हो गया और ऑनलाइन एडिशन से यह मैप हटा लिया गया लेकिन इसके 15 मार्च के प्रिंट एडिशन में यही मैप छपा है। ‘ऑर्गनाइजर’ ने इस गलती को स्वीकार कर लिया है। संपादक प्रफुल्ल केतकर ने कहा है क ‘मानचित्र सार्क की एक वेबसाइट से लिया गया था और अगले एडिशन में यह गलती सुधार ली जाएगी। यह गलती लापरवाही की वजह से हुई, लेकिन इसे स्वीकार नहीं किया जा सकता। मैप का जो भी सोर्स रहा हो, ऑर्गनाइजर में इस तरह की गलती के लिए कोई जगह नहीं है।’

ऐसे में राष्ट्रभक्ति का दंभ भरने वाली आरएसएस पर हमला करने का एक सुनहरा मौका विपक्षी पार्टियों को मिल गया है। आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने ट्वीट कर पूछा है- ‘ आम आदमी पार्टी के नेता कुमार विश्वास ने पूछा है कि क्या महर्षि कश्यप की तपस्थली, भारत माता का मणिमुकुट ‘कश्मीर’ पाकिस्तान को देने का मन बना ही लिया है!’ 

भड़ास व्हाट्सअप ग्रुप ज्वाइन करें- BWG9

भड़ास का ऐसे करें भला- Donate

भड़ास वाट्सएप नंबर- 7678515849

Comments on “RSS के ‘ऑर्गनाइजर’ ने ये क्या छाप दिया !!

  • ​विगत ६५-६६ वर्षों से “अखण्ड भारत” की बात वाले “मुखपत्र” (पाञ्चजन्य + Organiser) के मुख (लेखनी) से बहुत कुछ निकल रहा है. वह किसी को सुनाई​ ​नहीं ​दिया?

    छोटी-सी त्रुटि पर पेट में मरोड़े आ रहे हैं.

    Reply

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *