गोदी पत्रकार तो बिल्कुल नरक मचाए हैं। चापलूसी में भक्तों को पछाड़ दिया है। उन्हें एहसास तक नहीं है कि वे आईटी सेल के पेड वर्कर नहीं, एक चैनल के एंकर-पत्रकार हैं।
समाचार देने और सवाल करने के पेशे से जुड़े लोग इस क़दर नीचतापूर्ण और नंगे तरीक़े से सरकार का बचाव करने में जुटेंगे, इसकी कल्पना नहीं की जा सकती। रुबिका लियाक़त सच में भाजपा की पेड वर्कर है, इसमें किसी को शक नहीं रह गया है।