प्रकाश के रे-
रूस ने बीते सौ दिनों में तेल व गैस बेचकर 97 अरब डॉलर कमाया है. हालाँकि रूसी पेट्रो उत्पादों का दाम भी गिरा है और मात्रा भी कम हुई है, फिर भी बिक्री का आँकड़ा पिछले साल से 40 प्रतिशत अधिक है.
यह कमाई यूक्रेन में रूस की सैनिक कार्रवाई पर हुए ख़र्च से अधिक है. यह भी दिलचस्प है कि 97 अरब डॉलर में से लगभग 59 अरब डॉलर का आयात यूरोपीय संघ ने किया है.
एक मज़ेदार बात यह भी है कि भारत की निजी पेट्रोलियम कंपनियाँ रूस से सस्ता तेल ख़रीद कर बड़े मुनाफ़े पर यूरोप को और अन्यत्र बेच रही हैं.