भर्थना सीओ चंद्रपाल ने दिखाई दरियादिली
इटावा जिले के आज तक चैनल के पत्रकार साबिर शेख इस समय कैंसर की बीमारी से जूझ रहे हैं। उनका इलाज मेदांता लखनऊ में चल रहा है।
मेदांता में साबिर शेख की 6 कीमियोथेरेपी होनी है जिसमे से 4 कीमो हो चुकी है। शेष 2 कीमियोथेरेपी के लिए सीओ भर्थना चंद्रपाल सिंह ने साबिर शेख को 1,40,000₹ की विशेष आर्थिक मदद उनके घर जाकर दी।
इस समय मेदांता लखनऊ में साबिर भाई की एक कीमो का खर्चा 70,000₹ का आ रहा है। इसके अलावा भी अन्य लंबे खर्चो के चलते साबिर भाई आर्थिक तौर पर टूट चुके हैं। ऐसे में सीओ भर्थना ने जो मदद की है, वो दरियादिल व्यक्ति ही कर सकता है।