सत्येंद्र पीएस-
उत्तर प्रदेश सरकार को लोगों की जान बचाने की फिक्र दिल्ली से भी ज्यादा है। दिल्ली में पुलिस फाइन लगाकर लोगों को कोरोना से बचा रही है, यूपी में पीट पीटकर।
उन्नाव में सब्जीवाले को कोरोना से बचाने के लिए पुलिस ने इतना पीटा कि वह मर गया। पुलिस का कहना है कि लाकडाउन का उल्लंघन कर रहा था इसलिए थाने में लाया गया। हालत गम्भीर होने पर अस्पताल में भर्ती कराया गया और उसकी मौत हो गई। 3 पुलिसवाले सस्पेंड कर दिए गए हैं।
बहरहाल यूपी सरकार और यूपी प्रशासन जनता को बचाने के लिए हर सम्भव कोशिश कर रही है। वह अनियंत्रित कोशिश कर रही है। सरकारी अधिकारियों की कोशिश इतनी तगड़ी है कि वह नेता विधायक किसी की कुछ नहीं सुनते। मजाल क्या है कि कोई नेता या उनका कोई परिचित व्यक्ति अधिकारियों से कहकर अपना लीगल काम करा ले या हो रहे किसी अवैध काम को कहकर रोकवा ले। पहले इतना काम बिना पैसे के हो जाता था, अब नहीं करा सकते।
जो करेंगे, अधिकारी, पुलिस, बाहुबली करेंगे। जिसके गूदे में दम हो, वह इनसे अपनी जान बचा ले।