मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अपील पर वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की रोकथाम तथा विभिन्न राहत कार्यों के लिए मुख्यमंत्री सहायता कोष में लगातार दान किया जा रहा है।
इसी क्रम में छत्तीसगढ़ में कार्यरत साधना न्यूज के सभी पत्रकारों ने स्वैच्छिक रूप से 31 हजार रुपए एकत्रित कर मुख्यमंत्री सहायता कोष में जमा किया है।
सीएम भूपेश बघेल ने साधना न्यूज की पहल की तारीफ की है।
उन्होंने अपने ट्वीटर हैंडल के जरिए ट्वीट कर कहा है कि-
साधना न्यूज, छत्तीसगढ़ के सभी पत्रकारों ने कोविड-19 महामारी से लड़ने हेतु स्वैच्छिक रूप से 31000 रूपए की राशि एकत्रित कर “मुख्यमंत्री सहायता कोष” में प्रदान की है। इस सहयोग के लिए मैं साधना न्यूज़ की समस्त टीम एवं स्टेट एडिटर आरके गांधी जी का आभार व्यक्त करता हूँ।