तीन साल से लगातार काम करने के बाद भी छुट्टी मांगने पर मैनेजमेंट ने मना कर दिया जिसके कारण सैयद मुबशशिर ने साधना प्राइम न्यूज चैनल से इस्तीफा दे दिया है.
इसी साल मुबाशिर को खुद की शादी में भी छुट्टी नहीं दी गई थी. 15 दिन की छुट्टी मांगने पर सिर्फ एक हफ्ते की छुट्टी मंजूर की गई. सैयद मुबाशिर इससे पहले कई चैनलों में रिपोर्टर के तौर पर काम कर चुके हैं, जैसे MH1 न्यूज़, राष्ट्र खबर, चैनल वन न्यूज़.
प्राइम न्यूज़ में रहते हुए मुबशशिर ने कई बड़ी स्टोरीज की. उनकी एक खबर से मोदीनगर पुलिस थाने के 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी सस्पेंड हो गए थे.
अपनी नीतियों और कार्यशैली की वजह से प्राइम न्यूज़ की लगातार इमेज खराब होती जा रही है. पिछले कुछ महीनों से कर्मचारियों में सैलरी को लेकर खासा रोष देखने को मिल रहा है. 1 से 2 महीने सैलेरी लेट आने की वजह से एक-एक कर सभी कर्मचारी प्राइम न्यूज़ का साथ छोड़कर जा रहे हैं.
One comment on “सैयद मुबशशिर ने दिया ‘साधना प्राइम न्यूज’ से इस्तीफा”
उत्तर प्रदेश के मीडिया जगत से जुड़ी बड़ी खबर……
प्राईम न्यूज़ चैनल ने उत्तर प्रदेश में किया बड़ा बदलाव…सबसे ज़्यादा वसूली करने वाले लोगों को पूरे प्रदेश में किया गया नियुक्त, वर्षो से बड़ी बड़ी खबरों से खेलने वाले पूरे प्रदेश के Prime न्यूज़ रिपोर्टर को दिखाया बदलाव का आईना, पूरे प्रदेश में जबरदस्त पुराने धुंआधार रिपोर्टर को प्राईम न्यूज़ ने हटाया, बदलते जमाने मे वसूली बाज अवैध धंदे के माहिर खिलाड़ियों को प्राईम न्यूज़ में इंट्री, बदलाव की आहट से कई दिग्गज नोयडा ऑफिस से पहले ही छोड़ चुके थे प्राइम न्यूज़ का दामन, डूबता जहाज़ बन गया प्राइम न्यूज़, माल लेकर नये लोगों की इंट्री ज़ारी, तमाम न्यूज़ चैनलों की भीड़ में प्राइम की प्राइम वसूली वाह भाई वाह
आईडी –
बॉयोडाटा
आधार कार्ड
पैन कार्ड
वोटर आईडी कार्ड
बिजली का बिल/ रेंट अग्रीमेंट
10 rs एक स्टैम्प पेपर
3000rs mike id security money
Police verification
One passport size photo