जयपुर। उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड में लोकप्रियता के शिखर पर स्थापित होने के बाद, समाचार प्लस चैनल ने विस्तार करते हुए दूसरा चैनल समाचार प्लस-राजस्थान लॉन्च किया जिसको शनिवार को एक वर्ष पूरे हुए। मातृ संस्थान बेस्ट न्यूज कंपनी प्राइवेट लिमिटेड के स्वामित्व वाले समाचार प्लस न्यूज नेटवर्क का ये दूसरा चैनल है। पहला चैनल उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड के लिए 15 जून 2012 को लॉन्च हुआ था, जो खासा पसंद किया जा रहा है।
प्रदेश में विशेष छवि बना चुके इस चैनल की कई खबरों का बड़ा असर भी हुआ है। प्राइम टाइम डिबेट शो बिग बुलेटिन इसका फ्लैग-शिप शो है। इसमें जनता के प्रवक्ता की भूमिका निभाने वाले अमिताभ अग्निहोत्री की तीखी टिप्पणियों को भारी जन-समर्थन हासिल है और राजनीतिक गलियारों में खासी धमक भी है। वहीं, जयपुर में जेपी शर्मा की टीम ने नया इतिहास रचते हुए टीआरपी के रिकार्ड भी कुछ ही समय में धवस्त कर दिए है। शनिवार को नोएडा और जयपुर दोनों कार्यालयों में कैक काट कर खुशी जताई गई।
Comments on “समाचार प्लस राजस्थान के एक वर्ष पूरे, तोड़े टीआरपी के रिकॉर्ड”
samachar plus ki team to behtar kaam kar rahi hai lekin sabse jyada record to kota me tut rahe hai, kal hi ek record tuta…pata karna ho to kota ke kisi bhi media karmi ya police karmi ko phn karke pata kar lejeyn…..saman ke sath dharey gaye they
rajasthan me jp sharma or Amitabh agnihotri ne pahachan banai hain is chenal ne