तेजस्वी ठाकुर-
‘समकालीन तापमान’ के प्रबंध संपादक रहे अरविन्द कुमार झा जी सोमवार को पंचतत्व में विलीन हो गये। उनका अंतिम संस्कार सारण के पहलेजा घाट(गंगा नदी किनारे) पर किया गया।
अंतिम संस्कार के समय ‘समकालीन तापमान’ के संपादक अविनाश चन्द्र मिश्र, ‘समय मंथन’ के प्रतिनिधि प्रभुनाथ प्रसाद राजा, ‘गोरौल टाइम्स’ के रामनाथ विद्रोही सहित सैकड़ों गणमान्य लोगों ने नम आँखों से अरविन्द कुमार झा को अंतिम विदाई दी।