संदीप कुमार ने रिपब्लिक भारत को कहा अलविदा. वे टाइम्स नाउ नव भारत से जुड़े. रिपब्लिक की शुरुआत से लेकर 3.5 साल तक इसके साथ काम किया. अभी रिपब्लिक में स्पेशल कोरेस्पोंडेंट के पद पर कार्यरत थे. इससे पहले संदीप जी मीडिया, एबीपी न्यूज, इंडिया न्यूज, p7 न्यूज पीटीसी न्यूज में काम कर चुके हैं. संदीप ने 2009 में मीडिया करियर की शुरुआत की थी.

उधर, सुल्तानपुर में हिन्दी खबर टीवी चैनल के पत्रकार बृजेश श्रीवास्तव के बारे में पता चला है कि उन्होंने पिछले दिनों भाजपा की सदस्यता ले ली। भाजपा के जिलाध्यक्ष ने बृजेश श्रीवास्तव के गले में भारतीय जनता पार्टी का प्रतीक चिन्ह पहनाकर स्वागत किया। इस बाबत स्थानीय वाट्सअप ग्रुपों में तस्वीर और खबर का प्रसारण हुआ।
नोएडा से प्रसारित 24×7 Vk हिंदी न्यूज चैनल को राहुल मिश्रा ने अलविदा बोल दिया है. राहुल मिश्रा उत्तर प्रदेश राजश्री टंडन गवर्मेंट यूनिवर्सिटी से मास कॉम (मास्टर) हैं. वे Vk हिंदी न्यूज चैनल में ब्यूरो चीफ, लखनऊ के पद पर अभी तक कार्यरत रहे हैं. इसके पूर्व राहुल मिश्रा Anb National में लखनऊ से विशेष संवाददाता के पद पर कार्यरत रहे.