अमर उजाला में जारी तबादलों के दौर के बीच खबर मिली है कि कानपुर में बतौर सीनियर रिपोर्टर कार्यरत संजय त्रिपाठी का तबादला अमर उजाला लखनऊ के लिए कर दिया गया है. संजय त्रिपाठी तेजतर्रार रिपोर्टर माने जाते हैं. उनके कामकाज और उनके परफारमेंस को देखते हुए प्रबंधन ने उन्हें प्रमोट करके लखनऊ भेज दिया है.
संजय त्रिपाठी इससे पहले जागरण समूह के आई-नेक्स्ट टैबलायड अखबार में लंबे समय तक काम कर चुके हैं. उन्होंने करियर की शुरुआत ‘आज’ अखबार कानपुर से की थी. ज्ञात हो कि संजय त्रिपाठी अमर उजाला, कानपुर के नए संपादक बनाए गए विजय त्रिपाठी के सगे छोटे भाई हैं. संभवत: इस कारण भी प्रबंधन ने संजय को कानपुर से लखनऊ भेज दिया ताकि दोनों भाई एक ही यूनिट में कार्यरत न रहें.